अनोखा तीर, हरदा। वाल्मीकि समाज हरदा द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद डीडी उईके एवं पूर्व मंत्री कमल पटेल का तुलादान किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, प्रभुशंकर शुक्ल, पार्षद श्रीमती अनिता संतोष अग्रवाल, पार्षद श्रीमती रीना महेन्द्र प्रजापति, गिरजाशंकर राजपूत, दीपक सोनी, अनिल वैद्य, शांति कुमार जैसानी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने खेड़ीपुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर भवन का नवीनीकरण कार्य, वाल्मीकि सत्संग भवन हेतु भूमि आवंटित कर भवन निर्माण एवं मुख्य मार्ग पर वाल्मीकि जी की प्रतिमा स्थापित कर चौराहा बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि नवयुवक समिति सदस्य राहुल सारवान, शिवम कंडारे, अनूप गोहर, शुभम डिकाओ, दुर्गेश कलोसिया, सूरज घांवरी, विशाल कलोसिया, बसंत गोहर, राहुल जावा, ऋषि राठोर, अक्षय घावंरी, राहुल घावंरी, राहुल पारोचे, दुर्गेश शिन्दे, रवि बग्गन, प्रिंस चावरें, भीम कसोटे, रेमो घेंघट एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Views Today: 2
Total Views: 206