देवास

भव्य श्री श्याम कीर्तन का आयोजन हुआ

कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए अपनाई चाणक्य नीति

चुनाव करीब आते ही मतदाताओं को रिझाने में लगे प्रत्याशी

 

राजनीतिक दलों ने किया जीत हासिल करने के लिए धार्मिक आयोजन की ओर रुख

जीत का आशीर्वाद लेने के लिए हारे के सहारे का लिया सहारा दरबार में लगाई अपनी हाजरी भाजपा प्रत्याशी डा सोनकर ने 

शिवा अग्रवाल, भौरासा– नगर भौरासा में मां अन्नपूर्णा चोक स्थित बाबा श्री श्याम का भव्य कीर्तन आयोजन हुआ सोनकच्छ विधानसभा प्रत्याशी राजेश सोनकर एवम क्षेत्रीय नगर वासियों के सानिध्य से बाबा श्री श्याम के कीर्तन का आयोजन करवाया गया श्री श्याम कीर्तन में बाबा को 56 भोग प्रसाद,दिव्य दरबार,पुष्प वर्षा,दिव्य जोट के साथ सामूहिक आरती व प्रसादी वितरण किया गया बाबा के कीर्तन में स्थानीय भजन गायक मनोज राठौर, आयुष माली, हर्ष पालीवाल, दुर्गेश राठौर उपस्थित रहे साथ ही बाहर से पधारे भजन गायक अमित पारीक मक्सी बिहार से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा ने बाबा के सुर मधुर भजनों की अनेकों प्रस्तुति दी जिसमे श्रद्धालुजन अपने को रोक नहीं पाए और भजनों पर झूम उठे और थिरकते हुए बाबा श्याम को मानने लगे साथ ही श्रद्धालुओं के बीच पहुंच कर राजेश सोनकर भी खूब भजनों पर थिरकते रहे और जीत का आशीर्वाद लेने के लिए लिया हारे के सहारे सहारा और दरबार में और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मोडरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर के सभी समाजजनों के मुख्याओ का स्वागत किया व इनके साथ नगर पटेल जसवंतसिंह राजपूत, नप अध्यक्ष संजय जोशी, नप उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, प्रमोद पालीवाल, प्रेमचंद्र सेठी, अनिल चावड़ा, नरेंद्र माली, हिम्मतसिंह ठाकुर, यूमो मंडल अध्यक्ष सुनील चावड़ा, प्रदीप ठाकुर, ओपी जायसवाल, विनोद डोडिया, धर्मेंद्र राठौर, नवीन यादव, शैलेंद्र ठाकुर, राहुल मुंदड़ा, मौसम माली, विनायक माली आदि कार्यक्रतागण उपस्थित थे

आज के हुए सफल आयोजन कीर्तन में नगर व आसपास से पधारे हजारों माहिल पुरुष श्रद्धालुयो ने बाबा के दर्शन कर दिव्य जोत में आहुति अर्पण की किए गए आयोजन को चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है एक तरफ कांग्रेस से 6 से 7 बार के विधायक रहे व वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा का प्रत्याशी होना तय माना जा रहा हे वही भाजपा की ओर से पहेली सूची में सोनकच्छ विधानसभा से प्रत्याशी घोषित हुए राजेश सोनकर अब पूरे जोड़ तोड़ से भाजपा की रीति नीति के साथ अपना प्रचार प्रसार जनसमर्क जोर शोर कर रहे हे दोनो ही मुख्य दल के प्रत्याशियों के लिए विधानसभा जितना आसान नहीं लग रहा हे एक तरफ जहा 35 साल से विधायक रहे सज्जनसिंह वर्मा की लोकप्रियता हे व प्रत्येक कार्यकर्ताओं से सीधा संबंध हे वही दूसरी ओर सोनकर पहली बार सोनकच्छ विधानसभा में अपना भाग्य आजमा रहे हे खेर भाजपा ने चुनाव से 3 महीने पहले ही कसमकस सीटो पर अपना प्रत्याशी उतार कर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से सीधे संबध हो इसके लिए काफी समय दिया हे राजेश सोनकर पूर्व में सांवेर से विधायक रहे चुके डॉ राजेश सोनकर ने इतने समय काफी अपनी लोकप्रियता बड़ा ली हे और अब वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा को वे कड़ी टक्कर दे रहे एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनकल्याणी योजनाएं हे जिसका सीधा फायदा डॉ सोनकर को मिल सकता हे अभी वर्तमान विधायक से मतदाता व पुराने कार्यकर्तागण भी नाराज दिखाई दे रहे हे वर्तमान में भौरासा के ही कई समस्याओं से नगर अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ हे आपको बता दे कीी डॉ सोनकर के लिए सोनकच्छ विधानसभा पूरी तरह से नई हे भाजपा सोनकच्छ विधानसभा में अभी किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी देखने को नही मिल रहीं है इससे भाजपा को विजय श्री हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत नही करने को होगी भजन संध्या में उमड़ी भक्तो की भीड़ से तो ऐसा लगता हे की भौंरासा व आसपास ग्रामीण क्षेत्र को अपने पक्ष में करने में डॉ सोनकर सफल हुए हे इसका फायदा सीधे सीधे चुनाव में मिलेगा

अब मतदाताओं को रिझाने के लिए पहले सोनकच्छ में भजन संध्या का आयोजन किया गया था वही आज नगर भौरासा में भजन संध्या का आयोजन किया गया है इसी के साथ ग्रामीणअंचल में सुंदरकांड करवाया जा रहा हे अब देखना ये है की मतदाता अपना रुख किस ओर करते हे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker