हरदा

संजय पाठक मप्र के सबसे अमीर विधायक

बीजेपी में करोड़पति एमएलए की संख्या अधिक

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश में मौजूदा विधायकों में से 81 प्रतिशत करोड़पति हैं, जबकि 230 विधायकों की औसत संपत्ति 10.76 करोड़ रुपए है। बीजेपी विधायक संजय पाठक सबसे अमीर हैं, जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष और उद्योगपति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अमीर विधायकों की सूची में छठवें स्थान पर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 230 में से 186 (81) प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। बीजेपी के 129 विधायकों में से 107 (83 प्रतिशत) करोड़पति थे, जबकि कांग्रेस के 97 विधायकों में से 76 (78) प्रतिशत करोड़पति हैं। 4 में से 3 निर्दलीय विधायक भी करोड़पति हैं। छह बीजेपी विधायक और चार कांग्रेस विधायक सबसे कम संपत्ति वाले दस विधायक, जिनके पास 50,000 से 21 लाख रुपये की संपत्ति है। संजय पाठक सबसे अमीर, कमलनाथ छठे नंबर पर हैं। पंधाना सीट से बीजेपी के पहली बार के आदिवासी विधायक राम दांगोरे के पास 50,000 रुपये की संपत्ति है। बीजेपी विधायक और मंत्री उषा ठाकुर हैं जिनके पास 7 लाख रुपये की संपत्ति है।

करोड़पति टॉप-10 विधायक

प्रदेश में करोड़पति टॉप-10 विधायकों में पहला नाम कटनी जिले की विजय राघवगढ़ सीट से संजय सतेन्द्र पाठक, रतलाम सिटी से चेतन्य कश्यप, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा, छिंदवाड़ा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, बैतूल से निलय विनोद डागा, शिवपुरी विधायक केपी सिंह, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल, सीहोर विधायक सुदेश राय और रीवा की सिरमोर सीट से विधायक दिव्यराज सिंह शामिल हैं।

ज्यादा संपत्ति वाले विधायक

संजय पाठक- 226 करोड़

चैतन्य कश्यप- 204 करोड़

संजय शुक्ला- 139 करोड़

संजय शर्मा- 131 करोड़

निलय डागा- 127 करोड़

कमलनाथ- 124 करोड़

केपी सिंह- 73 करोड़

विशाल पटेल- 69 करोड़

सुदेश राय- 67 करोड़

दिव्यराज सिंह- 62 करोड़

कम संपत्ति वाले 10 विधायक

खंडवा जिले की पंधाना सीट से विधायक राम डंगोरे, महू से उषा ठाकुर, शहडोल से शरद, रतलाम की आलोट सीट से मनोज चावला, मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा, श्योपुर की विजयपुर सीट से सीताराम, सतना की रेगांव सीट से कलपना वर्मा, सिरोंज से उमाकांत शर्मा, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े और पन्ना की पवई सीट से प्रहलाद लोधी शामिल हैं। एडीआर की रिपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक से जब मीडिया ने इस संबंध में सवाल जवाब किया तो उन्होंने बताया कि आपराधिक रिकार्ड में ये देखना चाहिए कि किसकी अपराधिक पृष्ठभूमि है। पृष्ठभूमि और अपराधिक मामलों में अंतर करना जरुरी है। कांग्रेस राजनीति में अपराधियों की एंट्री नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस में बीजेपी से ज्यादा दागी विधायक

इनमें से 47 (20 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एक मौजूदा विधायक ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या से संबंधित मामले की घोषणा की है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, छह मौजूदा विधायकों ने आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है। महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित विधायकों के खिलाफ मामलों पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मौजूदा विधायकों ने आईपीसी की धारा-354 के तहत मामले घोषित किए हैं।

बीजेपी के 39 विधायकों पर आपराधिक मामला

इसमें यह भी कहा गया है कि बीजेपी के 129 विधायकों में से 39 (30 फीसदी), कांग्रेस के 97 विधायकों में से 52 (54 फीसदी), बसपा के एकमात्र विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों में से एक (33 फीसदी) ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चलने की बात स्वीकार की है। रिपोर्ट में कहा गया कि सत्तारूढ़ बीजेपी के 129 विधायकों में से 20 (16 प्रतिशत), कांग्रेस के 97 विधायकों में से 25 (26 प्रतिशत), बसपा के एकमात्र विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों में से एक ने खुद अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है।

टॉप टेन कम संपत्ति वाले विधायक

राम दांगोरे- 50 हजार

उषा ठाकुर- सात लाख

शरद कौल- आठ लाख

मनोज चावला- 10 लाख

डॉ. हीरालाल अलावा- 10 लाख

सीताराम- 11 लाख

कल्पना वर्मा- 14 लाख

उमाकांत शर्मा- 16 लाख

विपिन वानखेड़े- 20 लाख

प्रहलाद लोधी- 21 लाख

टॉप टेन देनदारी में डूबे विधायक

निलय डागा- 54 करोड़

संजय पाठक- 52 करोड़

संजय शुक्ला- 46 करोड़

सुरेंद्र पटवा- 36 करोड़

संजय शर्मा- 30 करोड़

भूपेंद्र सिंह- 19 करोड़

जीतू पटवारी- 9 करोड़

डॉ. मोहन यादव- 8 करोड़

दिव्यराज सिंह- 6 करोड़

सुदेश राय- 6 करोड़

टॉप टेन सालाना आय वाले विधायक

भूपेंद्र सिंह- 5 करोड़ (संपत्ति 46 करोड़)

संजय पाठक- दो करोड़ (संपत्ति 226 करोड़)

कमलनाथ- दो करोड़ (संपत्ति 124 करोड़)

संजय शुक्ला- दो करोड़ (संपत्ति 139 करोड़)

संजय शर्मा- दो करोड़ से कम (संपत्ति 130 करोड़)

आलोक चतुर्वेदी- दो करोड़ से कम (संपत्ति 30 करोड़)

लखन घनघोरिया- डेढ़ करोड़ से ज्यादा (संपत्ति आठ करोड़)

बृजेंद्र रघुवंशी- एक करोड़ से ज्यादा (संपत्ति 26 करोड़)

चेतन्य कश्यप- एक करोड़ (संपत्ति 204 करोड़)

विजय शाह- एक करोड़ (संपत्ति 15 करोड़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker