रामलला के स्वागत में बनाई रांगोली

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरा नगर राममय हो गया। नागरिकों ने घरों के सामने भगवा ध्वज फहराया एवं स्वागत में एक से बढ़कर एक रांगोली बनाई। दीपावली की तरह अल सुबह से ही लोगों ने अपनों घरों के सामने ओटलों को लीप-पोतकर रांगोली बनाई। इसी क्रम में शहर के वार्ड क्र. १७ स्थित पाठक कॉलोनी निवासी टीनू पिता रामबिलास विश्वकर्मा ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अपने घर के ओटले पर रांगोली से राम मंदिर का आकर्षक चित्र उकेरा, जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की। कु. टीनू ने बताया कि रांगोली बनाने में उन्हें करीब ४ घंटे का समय लगा। उन्होंने विश्वकर्मा परिवार की ओर से समस्त नगरवासियों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

error: Content is protected !!