दीपावली जैसा उत्सव

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। 500 वर्षों के सतत संघर्ष के पश्चात प्रभु श्री रामचंद्र जी अयोध्या धाम में विराजित हुए हैं। यह भारत देश के प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत ही गौरव और हर्ष का विषय है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरिजा शंकर राजपूत ने बताया कि इसी हर्षोल्लास के साथ जिले के प्रत्येक नागरिक ने अपने-अपने घरों को चौक चौराहों को अयोध्या की तरह सजाया। पूजित अक्षत द्वारा घर-घर आमंत्रण प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, दीवार लेखन, भजन कीर्तन आदि विभिन्न माध्यमों से हर घर राम घर-घर राम का द्वारा संदेश दिया गया। आज प्रात: ब्रह्म मुहूर्त से ही सभी मंदिरों में घरों में श्री राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ हवन, कन्यापूजन, भोजन, भजन, महाआरती के आयोजन किए गए।

राम दरबार की स्थापना

इधर शहर के गुर्जर बोर्डिंग के पास स्थित श्री करुणानिधान मां दुर्गा बजरंग मन्दिर में शुभ मुहूर्त में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्री गुप्तेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना कर विशाल भंडारा, मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शासकीय अस्पताल में स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना कर 300 किलो फल वितरण किए एवं सब्जी पूड़ी का वितरण, मानसरोवर होटल पर निशुल्क दाल बाफले का आयोजन किया गया। ग्राम नीमगांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं महाआरती कर भंडारे की आयोजन किया गया। टिमरनी के ग्राम डोलरिया, तथा झिरखेड़ा में भव्य शोभायात्रा निकालकर सामूहिक भोजन किया गया। छोटीहरदा, पीलियाखाल, खेड़ीपुरा, ग्वालनगर, शीतला माता मन्दिर गढ़ीपुरा आदि विभिन स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। व्यापारी एसोसिएशन द्वारा घंटाघर चौक पर रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं तिलक भवन चौराहे पर दीप प्रज्जवलित कर भजन कीर्तन किया गया।

भंडारे में शामिल हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल

शहर की अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर राम जन्मभूमि पर हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया। इस दौरान यहां पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अयोध्या में हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र और दुनिया राम को मान रही है। अब कांग्रेस के पास कोई चारा नहीं बचा उन्हें भी सही रास्ते पर आना पड़ेगा।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!