अनोखा तीर, हरदा। पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा हरदा द्वारा आज इंदौर रोड स्थित होटल में पेंशनर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसी परते, विशेष अतिथि डॉ.प्रभुशंकर शुक्ल, अनिरुद्ध तंवर, एलएन पराशर, डॉ.आरके पाटिल, गोविंद टाले, श्याम शर्मा, कोषालय से अनिल शर्मा एवं नंदलाल फुलरे तथा अध्यक्ष श्यामलाल बोघे रहे। मंचासिन अतिथियों का स्वागत पुष्पहार तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। मंच संचालन के दौरान देवीदास कांकड़े ने स्व. नाकरा पेंशनरो के हित मे अमूल्य योगदान को याद कर उनके सम्मान में स्वरचित गीत प्रस्तुत किया। जिन पेंशनरो की आयु ८० वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनका सम्मान शाल, श्रीफल, पुष्पहार तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। जिनका सम्मान किया गया उनमें जीपी टाले, रामेश्वर नेगी, सुभाष सिंघई, एसएन जगनवार, गणेश प्रसाद चौबे, वीरेंद्र अग्रवाल, एचएन बांके, मुख्य अतिथि केसी परते, संयुक्त कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन पेंशनरों में उत्साह बढ़ता है। विशेष अतिथि डॉ. प्रभुशंकर शुक्ल ने संबोधन में रामायण का प्रसंग बताते हुए कहा कि यदि शास्त्र, स्वजन, संत से अनुकूल मार्गदर्शन लिया तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है। ऐसे आयोजनों में पेंशनरो को स्वप्रेरणा से बढ-़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर श्यामलाल बोघे जिला अध्यक्ष एवं गोविंद टाले ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पेंशन साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आभार प्रदर्शन विनय पांडे द्वारा किया गया। सभी पेंशनर साथियों ने अंत में सहभोज किया।
Views Today: 2
Total Views: 48