शहडोल। जंगली सुअर का शिकार करने के लिए करंट फैलाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी आरोपितों ने करीब हफ्ते भर पहले जयसिंहनगर क्षेत्र की कौवासरई बीट में वन और पास के ही राजस्व क्षेत्र में खूंटी गाड़कर जंगली सूअर का शिकार करने की तैयारी कर रखी थी। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
शिकार करना था उद्देश्य
बताया गया कि वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर की कौवासरई बीट में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को कक्ष क्रमांक पीएफ 398 से लगे राजस्व क्षेत्र के आम रास्ते में बांस की खूंटी और जीआइ तार मिला। यह खूंटी और आरजीआइ तार करंट फैलाकर जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य से लगाया गया था।
इस मामले में वन विभाग की जांच टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान डाग स्क्वायड की मदद से टीम ने मढा गांव में रहने वाले विजय सिंह को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की। इस दौरान विजय ने सिंह बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बांस की खूंटी गाड़ कर करंट फैलाया था।
आरोपितों ने स्वीकार किया जुर्म
वन विभाग की टीम ने अन्य दो आरोपितों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, जिन्होंने बताया अपना अपराध स्वीकार लिया। इस मामले में वन विभाग की टीम ने जीआइ तार, बांस की खूंटी व आरोपितों से बरामद अन्य सामान जब्त कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Views Today: 2
Total Views: 88