नरसिंहपुर- जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बरमान से नरसिंहपुर जिला मुख्यालय आ रही यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग – 44 में कपूरी चौराहे के पास पलट गई। अचानक फोर लाइन कपूरी चौराहे के पास पलटी बस में चीखपुकार मच गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
बस पलटते ही आसपास के लोग मदद के लिए आए। वहीं हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
बस पलटने की सूचना पर मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ी और पलट गई। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Views Today: 2
Total Views: 164