सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के 3 हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, बच निकलने का बनाया था लंबा चौड़ा प्लान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कुछ बदमाशों ने गोली चलाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चंडीगढ़ से दोनों शूटर्स को पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान रोहित राठौर, नितिन फौजी तथा उधम सिंह के रूप में बताई गई है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की, जिसके बाद से ही जयपुर से लेकर जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में राजपूत समाज के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस वजह से पुलिस पर हत्यारों को पकड़ने का भारी दबाव बना हुआ था। इसी दबाव के चलते हत्याकांड के तीन बदमाशों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस की SIT को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने भी साथ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पुलिस से बचने के लिए दो बदमाश कल्लू की तरफ गए थे। बदमाशों ने पुलिस की नजर से भाग निकलने का बहुत लंबा चौड़ा प्लान बनाया था, लेकिन उनका यह प्लान ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। कुल्लू जाने से पहले दोनों हिसार में बदमाश उधम के पास पहुंचे, यहां से इन दोनों को टैक्सी लेनी थी ताकि किसी को भी इन पर शक ना हो सके। लेकिन बाद में प्लान थोड़ा बदल गया और टैक्सी की वजह दोनों शूटर उधम की गाड़ी में ही कल्लू की तरफ रवाना हो गए। लेकिन यह कल्लू जा ही नहीं पाए क्योंकि इन्हें पकड़ने के लिए सभी राज्यों की पुलिस लगी हुई थी। इसके बाद यह वापस कल शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद यह ज्यादा देर तक पुलिस की नजरों से बचाना सके और चंडीगढ़ में ही राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।

Views Today: 4

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!