गंदगी फैलाने वालों से वसूला 9000 रुपये का जुर्माना

ग्वालियर। नगर निगम उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता के निरीक्षण में निरीक्षण में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया, इसमें दो लोगों से 9000 वसूल किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 64 में स्वास्थ्य अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी ने सेंट जॉन विनय स्कूल द्वारा सड़क पर गंदगी किए जाने पर 5000 का जुर्माना लगाया । इसी प्रकार जोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 39 में गंदगी करने वाले व्यक्ति पर 1000 का जुर्माना किया गया। दोनों ही मामलों में संबंधित व्यक्तियों से जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 42 में स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर जुर्माना कार्रवाई की गई।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त कुल 411 पंचों का होगा उपचुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य व पंच-सरपंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों में स्थिति में रिक्त पदों की पूर्ति को उपनिर्वाचन निर्धारित किया है। जिले में ग्राम पंचायत बन्हेरी के सरपंच और विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त कुल 411 पंचों का उपचुनाव होगा। पंच पद का चुनाव मतपत्रों से और सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपचुनाव के लिए 15 दिसम्बर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन 22 दिसम्बर, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 दिसंबर, नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन 26 दिसम्बर निर्धारित है।

Views Today: 2

Total Views: 16

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!