राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

schol-ad-1

नई दिल्ली- राष्ट्र ने भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी है। सवेरे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अनेक केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने संसद भवन परिसर में डॉक्टर आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से डॉक्टर अम्बेडकर फाउंडेशन संसद भवन परिसर में महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा “पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।”

केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें प्रगतिशील और समावेशी संविधान दिया है, जिसमें दशकों से समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि बाबा साहेब की उपलब्धियां और उनके मूल्य पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे हैं।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि डॉक्टर आंबेडकर ने भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उन्‍होंने समाज के वंचित लोगों विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के हितों के लिए आवाज उठाई।

मंत्रालय ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार भी लोगों को प्रेरित करते हैं।

पूरा महाराष्ट्र बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को ”महापरिनिर्वाण दिवस” के रूप में मना रहा है। राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने मुंबई में चैत्यभूमि का दौरा किया और बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इंदु मिल में बाबासाहेब डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा का निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा और यह स्मारक विश्व स्तर पर उत्कृष्ट होगा।

उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि देश के विकास में डॉ अम्बेडकर का योगदान महान है। इसलिए भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और हम जल्दी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बाबासाहेब के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा है कि डॉ अम्बेडकर ने समानता और भाईचारा स्थापित करने के लिए काम किया, उन्होंने हमेशा लोगों की एकता पर बल दिया।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!