भोपाल। जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के दो हजार 49 मतदान केंद्रों में जिस केंद्र पर सबसे अधिक मतदान हुआ होगा, उसके बीएलओ, सेक्टर अधिकारी को नकद पुरस्कार पांच से 25 हजार रुपये तक दिया जाएगा। अब चुनाव परिणाम आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सातों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सूची तैयार कर जल्द ही कार्यालय में सौंप देंगे। इसके बाद सर्वाधिक मतदान वाले केंद्रों को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि जिन विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ है, उन्हीं के केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी तैयार कर रहे सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले की सात विधानसभा क्षेत्र नरेला, बैरसिया,गोविंदपुरा, हुजूर, उत्तर, मध्य और दक्षिण-पश्चिम में से जिनमें सबसे अधिक मतदान हुआ है। उन्हीं के केंद्रों को चिह्नित किया जाएगा। इनमें बैरसिया, हुजूर, गोविंदपुरा और नरेला शामिल हैं। इनके रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सूची तैयार की जा रही है। सूची मिलने के बाद पांच -पांच बीएलओ को 25 -25 हजार, द्वितीय 20 और तृतीय स्थान पाने वाले सेक्टर अधिकारियों को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हीं बीएलओ को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने मतदान केंद्र पर 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की होगी।
Views Today: 2
Total Views: 60