मौसम का सेहत पर असर, सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों की अस्पताल में लग रही भीड़

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 मंदसौर। मौसम में हुए बदलाव का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। ठंड का असर, ठंडी हवाएं, बादल छाए रहने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार मौसम खराब होने के कारण लोग सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। धूप नहीं होने के कारण भी लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।

पिछले करीब एक सप्ताह से आकाश में बादल छाए हुए हैं। बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम में हुए इस बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में तक मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। मरीजों की कतार लग रही है। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

ओपीडी में एक एक सप्ताह पहले तक मरीजों की संख्या कम थी। बाद से ही मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मरीज बुखार के पीड़ित थे। चिकित्सकों ने बताया की मौसम में हुए बदलाव के साथ बूंदाबांदी, ठंडी हवाओं के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े हैं। डाक्टरों ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ी है। सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही भीड़ लग रही है।

इसके साथ ही निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है। सिविल सर्जन डा. डीके शर्मा ने बताया की मौसम में बदलाव के दौरान खानपान व रहन-सहन पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। ठंड का असर भी बढ़ रहा है, ठंड से बचाव करें।

आकाश में बादलों का डेरा, दिनभर ठंड का असर

मंदसौर में से ही मौसम बदला हुआ है। बाद से ही बादल छाए हुए है। कोहरा भी छा रहा है। कोहरा छा रहा है। इसके साथ ही दिनभर ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। आकाश में घने बादल होने के कारण सूर्य भी नहीं दिख रहा है। मौसम में हुए बदलाव का असर जनजीवन के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रही है। पांच दिनों बाद आकाश से बादल छटे और धूप नजर आई।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!