हरपालपुर- जिला प्रशासन के लाख दावों के बाद भी जिले में खाद संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक किसान समाने डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे थे। वहीं मावठे की बारिश के बाद यूरिया की डिमांड बढ़ गई है, ऐसे में किसानों के सामने यूरिया का संकट खड़ा हो गया हैं।
किसानों को करवाया लंबा इंतजार
बता दे कि किसान सरसेड़ रोड़ स्थित मार्कफेड गोदाम यूरिया खाद लेने पहुंचे थे। यहां किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद टोकन पर्ची मिली और बाद में यूरिया के लिए मार्कफेड गोदाम पर भी घंटो इंतज़ार करवाया गया। जिसके बाद महीन दाने के यूरिया का स्टाक होने बाद भी उन्हें मोटे दाने का यूरिया दिया गया, ऐसे में किसानों का पारा चढ़ गया और यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने गोदाम में घुस कर यूरिया की बोरी निकालनी शुरू कर दी।
व्यापारियों और दलालों को यूरिया देने का आरोप
इमलिया निवासी किसान हल्के राजपुत ने आरोप लगाया कि वह गोदाम पर यूरिया के लिए खड़े थे लेकिन यूरिया नहीं दिया जा रहा है। जबकि व्यापारियों और दलालों को 300 रुपये में यूरिया दिया जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 50