इंदौर- विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इंदौर के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना के लिए गुरुवार को दूसरा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के लाइव तौर-तरीके सिखाए जाएंगे, ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं आए।
होलकर साइंस कॉलेज के 10 कमरों में एक साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के लिए मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर और पोस्टल बैलेट की गिनती का दायित्व सौंपा जा रहा है। मतगणना का प्रशिक्षण 32 मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा। पहले सत्र में ईवीएम के माध्यम से मतगणना के तौर-तरीके बताए जाएंगे। साथ ही दूसरे सत्र में पोस्टल बैलेट की गिनती का कार्य सिखाया जाएगा, इसके साथ ही ईवीएम के मतों की गणना लाइव दिखाई जाएगी।
एक घंटा पहले पहुंचा होगा
मतगणना में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। अपने साथ आवश्यक आदेश, पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु लेकर आना होगा। अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठेंगे। मतगणना कर्मियों को रेण्डमाइजेशन के पश्चात टेबल आवंटित की जाएगी। मतगणना भवन में धूम्रपान एवं तंबाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं रहेगी। प्रत्येक गणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।