लाइन लगाने का झंझट नहीं, ऑनलाइन बुक करें जनरल ट्रेन टिकट

 

रेलकर्मी बता रहे यूटीएस साफ्टवेयर के फायदे

 

प्रशांत शर्मा, हरदा। स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को रेल्वे द्वारा शुरू की गई नई अनरिजर्व टिकटिंग एप्प के बारे में जागरूक करते हुए मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक करने के तरीको की जानकारी दी गई। इस दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ से संजू भैसारे, नगीन चौहान मौजूद थे। जानकारी देते हुए सीबीपीएस श्रीमती मनीषा परते ने बताया कि इससे यात्री घर बैठे टिकट ले सकते हैं। एप यूटीएस को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। यूजर को ऐप पर रजिस्टर करने के बाद पेमेंट ऑप्शन चुनकर टिकट बुक करना होगा, जो पेपरलेस होगा। इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सर्विस में से एक है। हर दिन रेल्वे से करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इसमें से बड़ी आबादी रोजाना जनरल टिकट पर सफर करती है। हालांकि जनरल टिकट के लिए बड़ी मारामारी रहती है। लोगों को छोटी दूरी की यात्रा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर टिकट लेना होता है। वही इसके बावजूद कई बार टिकट मिलने में देरी होने की वजह से यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है।

अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम

हालांकि अब रेल्वे की तरफ से जनरल टिकट को ऑनलाइन कर दिया गया है। मतलब यात्री घर बैठे जनरल ट्रेन टिकट ले सकते हैं। इसके लिए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम पेश किया है, जिससे आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट ऑनलाइन ले सकते हैं। इसे शार्ट फॉर्म में यूटीएस के नाम से जाना जाता है। यूटीएस ऐप एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकट बुक करने के तरीके

  • गुगल प्ले स्टोर, विन्डोस स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
  • टिकटों के प्रकार का चयन करें। यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या डालें।
  • टिकट बुक करने हेतु आर-बॉलेट का उपयोग करें।
  • आर-बॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा न्यूनतम 100 रुपए तथा अधिकतम 9500 रुपए तक के गुणांक में रिचार्ज करें।
  • टिकट बुक करने हेतु लॉगिन करें।
  • लॉगिन आईडी मोबाईल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
  • इसके बाद ही आप ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। यह टिकट पेपरलेस होगा।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको कहां से कहां तक जाना है, इसकी जानकारी देनी होगी।
  • मोबाइल ऑफलाईन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!