लापता युवक का नहीं लगा सुराग, नेमावर में खड़ी मिली बाईक

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौताड़ा का एक युवक रविवार शाम को घर से लापता हो गया। युवक की बाइक सोमवार को नेमावर में खड़ी मिली है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस लगातार लापता युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सौताड़ा में रहने वाले हरिकिशन गौर का छोटा बेटा सुमित उम्र 27 साल रोजाना की तरह रविवार शाम को भी अपने खेत में बाइक लेकर गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जिसके कारण परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। इसके बाद युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लापता युवक के चचेरे भाई अमित ने बताया कि सुमित की मानसिक स्थिति ठीक नही होने के चलते वह घर पर ही रहता है और रोज बाइक से खेत जाया करता है। रविवार शाम को वह अपनी बाइक से खेत पर जाने का कहकर घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सोमवार को उसकी बाइक नेमावर में मिल गई हैं। लेकिन उनका भाई नहीं मिला है। सुमित दो भाइयों में छोटा है। जिसकी तलाश के लिए अलग अलग गांवों में उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया कि वह लाल रंग की शर्ट पहने हुए है।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!