सेवा सदन संस्था में होगा मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
हरदा। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ ,भोपाल द्वारा संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र हरदा, सिराली व खिरकिया द्वारा एवं लायंस क्लब हरदा अंबर के विशेष सहयोग से गुरु नानक देव जी की 554 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर जगह-जगह नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 56 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सेवा सदन संस्था भोपाल भेजा गया जहां सभी मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
सेवा सदन संस्था द्वारा संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरि सेन द्वारा 26 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया। प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र खिरकिया के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरे सिंह मुबेल द्वारा 9 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया वहीं प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र हरदा द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित गुरुद्वारा परिसर में लायंस क्लब हरदा द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर लगाया गया जिसमें 31 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर । सेवा सदन के प्राथमिक नेत्र जांच केंद्रो द्वारा 56 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सेवा सदन संस्था भोपाल भेजा गया। जहां मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन होगा।
संस्था सेवा के क्षेत्र में कर रही सराहनीय कार्य – इकलाक खान
लायंस क्लब हरदा अंबर के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी इकलाक खान ने बताया की सेवा सदन संस्था विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिसका लाभ प्रत्येक जिले में गरीब लोगों को मिल रहा है। सभी लोगों का संस्था द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है।
इस अवसर पर शिविर में सेवा सदन के जिला कोऑर्डिनेटर अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट ओमनाथ पांडे, पायल राजपूत, लायंस क्लब हरदा अंबर के एस. एस सलूजा, वीरेंद्र नंदवाना, रमेश भद्रावले, रवि प्रकाश रमानी, हरजिंदर सिंग टुटेजा, राजेश गुर्जर, देवाशीष गुर्जर, संतोष पटेल, अरविंद अग्रवाल, सुनील पटेल, लोकचंद असरानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा से सहायता अधिकारी सुश्री अर्पण लोधी, पैरालीगल वॉलिंटियर कंचन लुनिया आदि लोगो का शिविर में विशेष योगदान रहा ।