यह बात गलत है….

 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर जिले के हंडिया तहसील मुख्यालय का दृश्य है। जहां रिद्धनाथ मंदिर से लगे भूखंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जो यहां की स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोल रहा है। जबकि धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां क्षेत्र के अलावा दूरदराज से लोग आते हैं। क्योंकि, एक ओर जहां नर्मदा का पावन नाभिस्थल है, वहीं दूसरी तरफ उस पार नेमावर में जैन तीर्थ स्थापित है। जिसके चलते क्षेत्र में चारों दिशाओं से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में नर्मदा के घाट समेत प्राचीन स्थानों के आसपास समुचित साफ-सफाई अपेक्षित रहती है, ताकि यहां आने वाले लोगों के बीच गलत छाप ना पड़े। जानकारी के अनुसार हंडिया स्थित रिद्धनाथ घाट तथा मंदिर प्रांगढ़ गदंगी की जद में रहता है। अमावस्या सहित अन्य पावन अवसरों पर प्रांगढ़ में लगने वाली दुकान तथा स्वल्पाहार पांडाल के पास गंदगी फैली रहती है। जिसे पूरी तरह साफ नही किया जाता है, जो कि श्रद्धालुओं के लिए खासी असुविधा में तब्दील हो जाता है। यही कारण है कि श्रद्धालु खसकर महिलाएं दो टूक कह देती हैं, कि यह बात गलत है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!