अनोखा तीर, हरदा। मॉ नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में निंरतर मैया की आराधना में लीन समर्थ सद्गुरू दादाजी सरकार मंगलवार को स्थानीय गोंसाईं मंदिर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद सैकड़ों भक्तों ने दादा गुरू की अगवानी की। इस मौके पर सद्गुरू दादा जी सरकार ने आशीर्वचन दौरान मॉ नर्मदा के संरक्षण व संवर्धन में सभी की सहभागिता को केन्द्र में रखा। कहा कि प्रकृति हमें कितना कुछ देती है। ऐसे में उसके प्रति हमारे भी कुछ दायित्व हैं। जिन पर अमल करने की दरकार है। यह जीवन को सार्थक करने का मार्ग भी है। बता दें कि सदर्थ सद्गुरू दादा जी सरकार विगत 1100 दिन से मैया का जल ग्रहण कर जीवन यापन कर रहे हैं। यह मैया के जल की समर्थता एवं जीवंतता की दिशा में ज्वलंत उदाहरण है। इन सबके बीच मॉ नर्मदा सेवा मिशन के प्रयासों से दादा गुरू भक्तों के बीच पहुंचे थे। इस अवसर पर धर्मप्रेमीजनों ने दादा गुरू से आशीर्वाद प्राप्त किया।