राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हुआ

नई दिल्ली- राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुरू के तारानगर और झुंझनू में चुनावी सभाऐं करेंगे।

भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोटपुतली और शाहपुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में सभाऐं करेंगी।

इसके अलावा भाजपा के कई केन्द्रीय नेता, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्य के वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी आज बूंदी और दौसा में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी कई स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जन सभाएँ करेंगे।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनिवाल का भी कई स्थानों पर चुनावी रैलियां करने का कार्यक्रम है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि क्यू आर कोड वाली मतदाता पर्चियों और मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है।

तेलंगाना में विधानसभा के एक सौ उन्‍नीस निर्वाचन क्षेत्रों में से चालीस से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलट यूनिट की जरूरत है और चुनाव अधिकारी इसके लिए व्यवस्था कर रहे हैं।

एक इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम में नोटा विकल्प के साथ सोलह उम्मीदवारों की नाम शामिल किए जा सकते हैं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि अतिरिक्त बैलट यूनिट चालीस से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पहले ही भेजी जा चुकी है और 22 नवंबर तक दूसरे स्तर का रेन्‍डमाईजेशन पूरा करने की सलाह दी गई है।

इस बीच उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्‍तर पर सुविधा पोर्टल के माध्‍यम से 22 हजार अनुमति पत्र दिये गये हैं। अधिकारियों को सी-विजिल के माध्‍यम से पांच हजार एक सौ तिरासी शिकायतें मिली हैं और उन पर कार्रवाई की जा चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल तेलंगाना में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों से किये प्रत्येक वायदे को पूरा किया है और आगे भी पार्टी हर वायदे को लागू करेगी। अमित शाह ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद उसने कोई उपलब्धि हासिल नही की है। उन्‍होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है। उन्‍होंने कहा कि सरप्‍लस रहने वाला तेलंगाना राज्‍य भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के परिवार के भ्रष्टाचार के कारण कर्ज में डूब गया है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!