नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नई दिल्ली में शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपनी एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती परश्रद्धांजलि।”
इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी। वे 1966 में लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री बनी थीं। उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था।
Views Today: 2
Total Views: 52