अनोखा तीर, रहटगांव। क्षेत्र में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया और प्रदेश को अधिक मतदान करने में सहयोग दिया। वहीं ऐसे कई मतदाता भी मिले जो मतदान केंद्र पर पहुंचे, लेकिन वोटर लिस्ट से उनका नाम ही नहीं मिला, जिससे वह दो घंटे लाइन लगने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। मतदाताओं ने बताया कि पिछली बार ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान किया था। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में मतदान से वंचित रह गए। क्योंकि उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है, जिससे इन मतदाताओं को काफी परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक रहटगांव के बूथों पर सुरेश गौर, निलोफर सादिक, सिमला सन्नी सहित नजरपुरा में भी तकरीबन एक दर्जन मतदाता के वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं मिले। जिससे वे काफी परेशान नजर आए और उन्हें काफी अफसोस रहा कि वे इस लोकतंत्र महोत्सव में मतदान नहीं कर पाए। संबंधित बीएलओ ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट और विधानसभा वोटर लिस्ट का आपस में मिलान करके देखना था कि इसमें किसके नाम नहीं और क्या कारण से नहीं इस पर ध्यान देना था आवश्यक था, जिससे अनेक मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए, यह तो रहटगांव का ही मामला है। रहटगांव तहसील क्षेत्र में में अनेक बूथो पर मतदान हुए जिसकी जांच होना चाहिए। क्योंकि एक ओर तो प्रशासन द्वारा मतदान कराने के लिए बहुत प्रयास किया गया। वहीं कुछ लोगों के वोट नहीं डलने से उन मतदाताओं को मत नहीं डालने का काफी अफसोस रहेगा।