अनोखा तीर, हरदा। कांग्रेस पार्टी द्वारा छीपावड़ में ६ नवंबर को चुनावी सभा का आयोजन रखा गया था। उक्त सभा को पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन द्वारा संबोधित करते समय भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के लिए बाहूबली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। वहीं उनके व्यक्तिगत जीवन पर आक्रमणकारी शब्दों का उपयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने थाना प्रभारी से इस संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की है। श्री जेवल्या ने बताया कि अपने भाषण में सुरेन्द्र जैन ने कई बार कमल पटेल का नाम लेकर ये बाहूबली आएगा, गुंडे लेकर आएगा, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसी शब्दावली से वह मतदाताओं के बीच भाजपा प्रत्याशी श्री पटेल का भय बताकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं तथा आम जनता एवं मतदाताओं के बीच उनकी छबि धूमिल कर रहे हैं। इसी सभा में सुरेन्द्र जैन द्वारा मतदाताओं को कमलनाथ सरकार के वचन अनुसार ८ हजार रुपए महिना देने की बात कही जा रही है, किंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 23 के लिए जो वचन पत्र जारी किया है, उसमें जनता के लिए ८ हजार रुपए प्रतिमाह देने का कोई वचन नहीं है और न ही ऐसी कोई योजना का उल्लेख है। इस प्रकार सुरेन्द्र जैन सभा को संबोधित करते समय साफ तौर पर मतदाताओं को आठ हजार रुपये देने की बात करके सीधे-सीधे प्रलोभित कर रहे हंै। वहीं कांगेस का चुनाव प्रचार करते समय एवं सभा में भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल पर व्यक्तिगत रूप से निराधार आरोप लगाकर उन्हें बाहूबली जैसे शब्दों से तथा कार्यकर्ताओं को गुंडा बताकर तथा कांग्रेस पार्टी के घोषित वचन पत्र से भिन्न मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हंै। श्री जेवल्या ने बताया कि सुरेन्द्र जैन द्वारा फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से सभाओं में उनके द्वारा दिये जा रहे अमर्यादित एवं आचार संहिता के उल्लंघनकारी वीडियो भी लाईव चलाए जा रहे हंै, जिससे भी चुनाव को प्रतिकूल असर होगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री जेवल्या ने सुरेन्द्र जैन के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के विरुद्ध दुष्प्रचार करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।