अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए हरदा और टिमरनी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। दोनों प्रेक्षकों के सहयोग के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में माइक्रो आब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी गई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन माइक्रो आब्जवर्स को प्रशिक्षण दिया गया, जिनकी ड्यूटी पोस्टल वेलेट से मतदान कराने के कार्य में लगी है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डीएस रघुवंशी ने माइक्रो आब्जर्वर्स को उनके कर्तव्यों के बारे में पॉवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया।