अनोखा तीर, हरदा। भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने सोमवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिड़गांव, कोलवा, अतरसमा, देवतलाव, बैड़ी, रेलवां, झालवा, ऊंटपड़ाव, दोगलीघाट, पचोला में सघन जनसंपर्क किया। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमल का फूल खुशहाली, समृद्धि और विकास का प्रतीक है, जहां कमल है वहां विकास है। उन्होंने कहा कि हमने हरदा को जिला बनवाने से लेकर, खिरकिया तक नहर पहुंचाने तक, 100 प्रतिशत सिंचित जिला बनाने, शासकीय महाविद्यालय खिरकिया, विधि महाविद्यालय हरदा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा, केंद्रीय विद्यालय हरदा खुलवाने से लेकर 2 सीएम राईस स्कूल, 2 पीएम राइज स्कूल की स्वीकृति कराने तक विकास करने का कार्य किया है। यह क्रम जारी है और सतत जारी रहेगा।