अनोखा तीर, हरदा। सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में सीबीएसई स्कूल कॉम्पलेक्स सहोदया इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन हरदा क्षेत्र अंतर्गत संचालित फाउडेशन ऑफ एजुकेशन, पुष्पदीप स्कूल खातेगांव, सियॉन-रे स्कूल छीपाबड़, एकेडमिक हाइट टिमरनी, सेंटमेरी स्कूल हरदा, सरस्वती विद्या मंदिर हरदा, होलीफेथ स्कूल, नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी, सनफ्लावर स्कूल, डेली स्कूल ऑफ एजुकेशन सोडलपुर, संस्कार विद्यापीठ हरदा, सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी खिरकिया के 60 प्रतिभागियों ने वाद-विवाद, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण प्रतियागिता में सहभागी होकर अपने बौद्धिक कौशल से सभी को हत-प्रभ किया। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक शर्मा प्राचार्य मॉडल पब्लिक स्कूल हरदा, विशेष अतिथि-डॉ.उमाकांत शर्मा प्रोफेसर एलबीएस कॉलेज हरदा तथा विनय कुमार शर्मा प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर हरदा के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ सानंद संपन्न हुआ।