युवाओं की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा चुनाव में विधायक पद के प्रत्याशियों को जिला यूथ कलेक्टिव ब्लॉक हंडिया के युवा साथियों द्वारा तहसील हंडिया स्तर युवाओं की मांगों को उनके घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग हेतु आवेदन सौंपा है। जिसको लेकर हंडिया तहसील के युवा साथियों के द्वारा तहसील स्तर पर बैठक रखी गई थी। जिसमें 16 गांव के युवा साथियों ने अपने क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं पर बात कर युवाओं की मांग की एक सूची तैयार कर हरदा विधानसभा के उमीदवारों को अवगत कराया।

यह है युवाओं की मांग

8 या 9 किलोमीटर के अंतराल पर हाईस्कूल खोला जाए, आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को बस में आधा टिकट होना या पास की सुविधा दी जाए, आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल ओर कालेज के बच्चों की यात्रा हेतु उचित समय पर यात्रा के पर्याप्त संसाधन होना या इन क्षेत्रों में शासकीय बस सुविधा मुहैया कराई जाए, ग्रामीण युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु तहसील स्तर पर खेल मैदान हो, हंडिया तहसील स्तर पर कॉलेज खोला जाए, स्थानीय स्वशासन में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु योजना बनाई जाए, तहसील स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं, पंचायत स्तर पर जिम के संसाधन उपलब्ध कराएं, हंडिया तहसील में जिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है वहां पर टावर लगवाना, स्कूल कॉलेज, व पंचायतों में लड़कियों की माहवारी के समय पर प्रयोग किए जाने वाले संसाधन मौजूद हों, पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हों या डॉक्टर का माह में दो बार हर गांव में विजिट करें एवं पंचायतों में निर्मित पुस्तकालयों में इंटरनेट सुविधा हो व युवाओं को अलग अलग एग्जाम की तैयारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं व युवा उस पुस्तकालय के स्पेस या जगह को अपने करियर निर्माण के लिए पूर्ण रूप से प्रयोग करने एवं पंचायत स्तर ऑनलाइन कोचिंग माध्यमों से 10वी 12वीं के विषयों पर समझ बढ़ाई जाए।

Views Today: 2

Total Views: 136

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!