अनोखा तीर, कांटाफोड़। क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के बेनर लगाते हुए मतदान के बहिष्कार की बात कही। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्रामीण आजादी के इतने वर्षों बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। गांव की महिला ममता परते, रतिया बाई काकोड़िया ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में कई स्थानों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के बेनर लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विगत अनेकों वर्षों से हमारे गांव का रोड नहीं बन पाया है। सड़क नहीं होने से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण विक्की काकोड़िया, रामरतन अंकेल, सुंदर कर्मा, अजय कर्मा, बलवंत दरबार ने कहा कि बारिश के समय हमारे गांव मे एम्बुलेंस वाहन भी नहीं आ पाता है। इसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्कूल भवन भी जीर्ण शीर्ण हालत में है। उन्होंने गांव में पेयजल की समस्या की बात भी कही। जब तक हमारी समस्या हल नहीं होगी सभी ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे। साथ ही राजनीतिक दलों के लोगों का भी गांव में विरोध किया जाएगा।
इनका कहना है…
आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है। गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
-राजाराम कन्नौज, नायब तहसीलदार सतवास।
Views Today: 2
Total Views: 102