अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा और लोकसभा निर्वाचनों में हरदा जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा में जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति अपनी भावनाओं को पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से अभिव्यक्त किया। इसके उपरांत निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ.निर्मल डोंगरे, डॉ वंदना मगरधे और डॉ.शितिका वर्कले द्वारा सभी पोस्टरों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें एलबीएस कॉलेज की छात्रा आरची दसोरे ने प्रथम, हरदा आदर्श कॉलेज के सुदीप इवने ने द्वितीय और होलीफेथ कॉलेज की पायल चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया, जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी और संस्था की प्राचार्य डॉ.संगीता बिले, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रश्मि सिंह, छात्र इकाई कार्यक्रम प्रभारी डॉ.सीपी गुप्ता, डॉ.अंजली गुप्ता, चंद्रकिशोर लोखंडे आदि ने बधाई और शुभकामनाएं।