अनोखा तीर, इटारसी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दुर्लभ प्रताजि के कछुओं का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय राजस्व आसूचना निदेशालय भोपाल, जोनल राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इटारसी रेलवे स्टेशन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस से वन्यप्राणी इंडियन टेंट टर्टल जो कि स्वच्छ जल में पाए जाने वाले कछुआ की एक दुर्लभ प्रजाति है। उसका अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं एवं लखनऊ से दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को लेकर चेन्नई जा रहे थे। कार्यवाही दौरान दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में इंडियन टेंट टर्टल जप्त किए गए हैं। बताया गया कि दुर्लभ प्रजाति के यह कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के वन्यप्राणी है। जिनको पकड़ना, तस्करी एवं अवैध व्यापार प्रतिबंधित है एवं अधिकतम 7 वर्ष तक के कारावास तथा न्यूनतम 25 हजार रुपए जुर्माना से दंडनीय है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया गया है। जहां से उन्हें फॉरेस्ट डिमांड पर ले जाकर प्रकरण के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जाएगी। प्रथम दृष्टया प्रकरण में संगठित गिरोह के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं। अग्रिम विवेचना जारी है, शीघ्र ही प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।