शिक्षक ज्ञान की ज्योति से हमारे समाज में उजाला फैलाते है : शिव चौबे

नर्मदापुरम- युवा मंडल ने नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शहर के विभिन्न स्कूल , कॉलेज व शैक्षणिक संस्थाओं से शिक्षकों को “शिक्षा गौरव सम्मान” देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के 60 स्कूलों के एक हजार शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र सामान्य कल्याण आयोग अध्यक्ष शिव चौबे , जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , वरिष्ठ नेता संदेश पुरोहित , नागेंद्र तिवारी , दीपक अग्रवाल  उपस्थित , सुनील राठौर , अनिल बुंदेला उपस्थित थे। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में स्वागत भाषण नर्मदापुर युवा मंडल  अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने दिया। टीम नर्मदापुर युवा मंडल ने सभी शिक्षकों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया।

रजनीश दुबे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामान्य कल्याण वर्ग आयोग अध्यक्ष शिव चौबे ने कहा कि शिक्षक ज्ञान की ज्योति के माध्यम से समाज में ज्ञान और शिक्षा का उजाला फैलाते है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह राजपूत ने कहा कि गुरु ही मनुष्य के जीवन का ब्रह्मा, विष्णु, महेश है क्यूंकि गुरु ही शिष्य के समान कल्याण, बुद्धि-विचार का विकास और अनुशासन, मार्गदर्शन से जीवन को सफल बनाने का पथ दिखाता है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गोपल प्रसाद खड्डर , रामनारायण शर्मा , विनोद मुद्गल , राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कला मीणा का स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक महालहा द्वारा किया गया एवं सभी का आभार मनीष परदेशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के दीपक हेमनानी , विशाल दीवान , सुमित गौर , अमित महाला , रूपेश राजपूत , सुन्दरम अग्रवाल , राजेश रैकवार , अंकित सैनी , कामलराव चव्हाण , श्रीराम सागर , अखिलेश निगम , हरि सेवररिया , निहाल राजपूत , अर्जुन सिंह , राजेश व्यास , केके चौकसे , राजू आसरे , सुमित सराठे , नीलेश यादव , वैभव पारे सहित शहर के शिक्षकों का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!