पूर्व विधायक शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ

 

अनोखा तीर, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, पार्टियों में बिखराव भी हो रहा है। कांग्रेस से कुछ नेता भाजपा में जा रहे हैं तो कुछ भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। रविवार को कांग्रेस में बीजेपी के एक और दिग्गज नेता ने एंट्री कर ली है। दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके नर्मदापुरम विधानसभा के दिग्गज नेता गिरिजा शंकर शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। वे वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम में तस्वीर बदल देंगे लेकिन भाई डॉ. सीतासरन शर्मा को भाजपा से टिकट मिलेगी तो वे भाई के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने सालों तक भाजपा का काम किया है, वे तब से काम कर रहे हैं, जब पार्टी में दरी बिछाने और मंच बनाने वाले भी नहीं होते थे। पिछले 10 साल से मैंने कोशिश की है कि भाजपा गरीबों के हितों में काम करे, कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाए, लेकिन अब पार्टी बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के जिला के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की और उनसे कहा कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं, चाहता हूं कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को रोका जाए। इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार किसी कीमत पर नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल से बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आई है, लेकिन अब हम इस बार वहां पांसा पलट देंगे। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसका निर्वाहन करूंगा। नर्मदापुरम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक उनके सगे भाई हैं, हम साथ-साथ रहे हैं, अगर बीजेपी ने उनके भाई को टिकट दिया तो वे भाई के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही उनके खिलाफ प्रचार करेंगे।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!