तामिया में किया विरासत प्रबंधन का अध्ययन

 

अनोखा तीर, तामिया। सेंटर फॉर हेरिटेज मैनेजमेंट, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतीक दलाल ने बीते एक माह तक पातालकोट पर्यटक सूचना केंद्र ट्राइब्स स्केप प्रमुख पवन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपना प्रैक्टिकम अध्ययन इंटर्नशिप पूरा किया है। प्राकृतिक विरासत प्रबंधन में उनका अभ्यास सतत पर्यटन के माध्यम से पातालकोट की जनजातीय कला, संस्कृति और विरासत के संरक्षण और पुनरुद्धार और हमारे सामाजिक-उद्यमिता मंच पातालकोट की रसोई, जो आदिवासी भोजन और बाजरा को बढ़ावा देने का एक उद्यम है, उनका अध्ययन जनजातीय समाज के आयोजनों में विशेष भागीदारी पर केंद्रित था। पवन श्रीवास्तव ने बताया कि श्री दलाल ने तामिया पातालकोट में बिखरी विरासत का अध्ययन किया। उनके साथ के सभी साथी पूरे देश में अध्ययन कर रहे है।

Views Today: 4

Total Views: 136

Leave a Reply

error: Content is protected !!