अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किसानों से अपील की है कि ब्याज माफी के लिए वे अपने निकटतम सहकारी समिति में आवेदन आज ही जमा कराएं ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पात्र किसानों की सूची गांव के प्रमुख स्थानों पर चस्पा की जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाने के लिए वे सभी आवश्यक इंतजाम करें तथा इस योजना की प्रगति की नियमित रूप से स्वयं मॉनिटरिंग करें।
Views Today: 2
Total Views: 180