अनोखा तीर, खंडवा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम व चोरी हुए बड़ी मात्रा में महंगे मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस की साइबर सेल का यह अभियान बीते तीन महीनों से लगातार जारी था, जिसके तहत साइबर सेल ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से १७ लाख ३५ हजार रुपए कीमत के 114 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जिनमें गुम हुए तथा चोरी हुए मोबाइल फोन शामिल है। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने खुलासा किया। जिन लोगों के ये मोबाइल हैं, उन्हें लौटाए। लोग अपने मोबाइल पाकर खुश हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सभी मोबाइल फोन बीते तीन महीने में हमारी साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त किए हैं, यह सभी मोबाइल फ़ोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा रहे हैं। इस दौरान अपने मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना मिलते ही कई लोग पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। अपने मोबाइल फोन मिलने के बाद लोग भी खुश हो गए और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बड़ी वारदातों पर विराम कब?
एसपी के चार्ज संभालने के बाद जिले के अलग-अलग स्थानों में दर्ज क्राइम जैसे भाई बहन को बांधकर पीटने के साथ ही राहगीरों को आंखों में मिर्च डालकर दहशत फैलाने जैसी घटनाएं हो रही हैं। इतना ही नहीं चोरी की शंका में पीट-पीटकर मार डालना जैसे मामले सुर्खियों में बनकर जिले की छवि धूमिल कर रहे हैं। यही वजह है कि आने वाले दिनों में एसपी कई थानेदारों को इधर से उधर कर सकते हैं। क्राइम का ग्राफ रोकने के लिए कुछ बड़े कदम भी उठा सकते हैं। मतलब साफ है कि आने वाले समय में हिस्ट्रीशीटर, सूदखोरों से लेकर जुआरी और सटोरियों की भी अब खैर नहीं है। भू-माफियाओं पर भी उनकी नजर है।
Views Today: 2
Total Views: 46