शहर का ट्राफिक सिग्नल….
अनोखा तीर, हरदा। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुन: शुरू किए गए ट्राफिक सिग्नल इनदिनों लोगों की परेशानी का सबब बन हुए हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकि खामी के चलते ये सिग्नल रूक-रूक कर चल रहे हैं। जिसका यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि यह बात पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है। इसको लेकर संबंधित सिग्नल संचालन एजेंसी से लगातार संपर्क बनाए हुए है। वहीं उनका प्रयास है कि सिग्नलों को जांचने-परखने के बाद सुचारू रूप से शुरू किया जाएं। जानकारी के अनुसार सालों से बंद पड़े सिग्नल कुछ दिन पहले शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन सिग्नलों में गड़बड़ी के चलते वे अच्छे से काम नही कर रहे हैं। जिसके चलते लोग भ्रमित हो रहे हैं। खासकर लंबे रूट अथवा बाहरी वाहन के चालकों को खासी असुविधा हो रही है। सिग्नल के इंतजार में वाहन खड़े रहते हैं जिसके चलते चौराहें पर वाहनों की कतार लग जाती है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को जाम के हालात से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि वहां मौजूद सिपाही वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना कर रहा है। किंतु उनके जरा इधर-उधर होते ही फिर वही हाल देखने को मिल रहा है। इस बारे में नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से सिग्नल बंद थे। थोड़े समय ओर बंद रहते तो कुछ नही होता। लेकिन अधूरे होमवर्क के साथ इन्हें शुरू कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के समक्ष यह मामला उठा। जिस पर श्री कंचन ने कहा कि सिग्नल संचालित करने वाली एजेंसी सुधार कार्य में लगी है। सिग्नल में जो भी तकनीकि खामी होंगी, उन्हें दूर कर दिया जाएगा। साथ ही यह प्रयास रहेगा कि सभी सिग्नल सुचारू रूप से काम करें।
Views Today: 2
Total Views: 58