जंगल में पेड़ से झूलता मिला शव

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सिराली। थाना अंतर्गत ग्राम आमाखाल के जंगल में ग्रामीण का शव पेड़ से झूलता मिला। सोमवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पीएम के लिए पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमाखाल निवासी प्रेम सिंह पिता राजाराम सिलाले उम्र लगभग 50 वर्ष पिछले बुधवार को अपने घर से बाहर जाने का बोल कर गया था। घर वालों ने समझा कि कहीं मूंग के खेत में मजदूरी करने गया होगा। मृतक के परिवार में पत्नी का पूर्व में देहांत हो गया है। एक छोटी बालिका है, जिसकी उम्र करीब ४-५ साल है। एसआई प्रकाश सोलंकी ने बताया कि मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!