बैतूल नपा की विकास यात्रा के दूसरे दिन भी हुआ लाखों का शिलान्यास और हितग्राही हुए लाभान्वित

2 दिनों में 16 वार्डों में निकल चुकी विकास यात्रा

वार्ड वासियों को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
बैतूल । बैतूल नगर में नगर पालिका द्वारा 28 फरवरी से 3 मार्च तक निकाले जा रहे चार दिवसीय विकास यात्रा के दूसरे दिन 1 मार्च को नपा कैंपस में विकास यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में जहां  हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किए वहीं नगर विकास के लिए लगभग 25 लाख के कार्यों का शिलान्यास हुआ। बैतूल नपा केंपस में सुबह 10:00 बजे आयोजित सादगी पूर्ण गरिमामय कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष पर्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठोर, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, सीएमओ अक्षत बुंदेला सहित नपा कर्मियों और पार्षद गण उपस्थित थे। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार  निकाले जा रहे विकास यात्रा के परिपेक्ष में बैतूल नगर पालिका द्वारा 28 फरवरी से 3 मार्च तक विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के प्रथम दिवस यानी 28 फरवरी को बैतूल शहर के 7 वार्डों में यात्रा निकाली गई । दूसरे दिन 1 मार्च को 9 वार्डों में विकास यात्रा निकली। लेकिन विकास यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व सुबह 10:00 बजे नपा कैंपस में नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर की अध्यक्षता में एक  कार्यक्रम हुआ जिसमें हितग्राहियों को लाभान्वित किए। कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करते हुए बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं से जो विकास हुए हैं उसकी जानकारी आमजन को देने के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है और विकास यात्रा के दौरान नगर वासियों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रश्मि साहू ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अंतिम छोर की व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे विकास के कार्यों की बदौलत ही बैतूल शहर का कायाकल्प हो रहा है।यही वजह है कि आज बैतूल में स्वच्छ वातावरण देखने को मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान वार्डों में समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। कार्यक्रम को महिला बाल विकास में पदस्थ एक महिला कर्मी ने भी लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर पलिका के लोक निर्माण शाखा के प्रभारी सुभाष प्रजापति ने किया।
स्व सहायता समूह की महिलाएं हो रही सशक्त : बुंदेला
 नपा केंपस में विकास यात्रा निकलने के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बैतूल नगर पालिका के सीएमओ अक्षत बुंदेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कार्य आदेश प्रदान कर रहे हैं जिसके तहत बेतूल नगरीय क्षेत्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्कूली छात्रों के गणवेश बनाने के लिए कार्य आदेश बैतूल नपा द्वारा दिए जा रहे हैं जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । यानी कहा जाए कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के जरिए सशक्त और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं । सीएमओ श्री बुंदेला ने नगरी निकाय के माध्यम से चलाये जा रहे जनकल्याणकारी  योजनाओं की भी जानकारी उपस्थित जनों को दी।
लाखों का हुआ शिलान्यास
 विकास यात्रा निकलने के पूर्व  नगर पालिका कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नपा अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों द्वारा  नगर के आजाद वार्ड, तिलक वार्ड सहित अन्य वार्डों के लिए लगभग 25 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
 कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,सीएम स्व निधि योजना आदि का हितग्राहियों को प्रमाणपत्र आदि भेंट कर लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को जहां गृह प्रवेश की चाबी सौंपी गई वही लाडली लक्ष्मी के लिए चयनित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए । पीएम स्वर निधि योजना अंतर्गत हितग्राही अशोक नागले को प्रथम किस्त के रूप में 20 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी चेक प्रदान किए। वहीं वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत सलीम भाई को स्वीकृति  प्रमाण पत्र दिए।
आतिशबाजी और ढोल की थाप के साथ  शुरू हुई यात्रा
नगरपालिका बैतूल कैंपस में विकास यात्रा शुरू करने के पूर्व आयोजित गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के बाद यात्रा की शुरुआत बेहतरीन ढंग से  आतिशबाजी और ढोल की थाप के साथ शुरू हुई । और इस दूसरे दिन की विकास यात्रा का समापन अंबेडकर वार्ड के मेधनाथ चौक में हुआ ।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!