अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति ने बलिदान दिवस पर आजाद को किया नमन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

देवास। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति के सरंक्षक दिलीप सिंह जाधव बाबा साहब के मार्गदर्शन एवं संचालक गुरुचरण चौधरी पहलवान के नेतृत्व में बलिदान दिवस पर नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति सदस्यों, राष्ट्रभक्तो ओर यशवंतराव व्यायाम शाला के सदस्यों ने महात्मा गांधी जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भैरूसिंह चौधरी, अशोक गायकवाड, गुरुचरण पहलवान, अजय देशमुख, पिंटू पहलवान, भावेश पहलवान, मनीष पहलवान, हनुमान पहलवान, घनश्याम चौधरी, रितेश पहलवान, सुनील दरबार, यशवंत हारोड़े, मुकेश चावड़ा, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर वाजपेयी, पुस्तकालय सचिव लोकेंद्र शुक्ला, रजनीश द्विवेदी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति के सरंक्षक दिलीप सिंह जाधव बाबा साहब के मार्गदर्शन में संचालक गुरुचरण चौधरी पहलवान के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ,राष्ट्रभक्तो ओर यशवंतराव व्यायाम शाला के सदस्यों द्वारा बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिमा पर नमन कार्यक्रम आयोजित आदि उपस्थित थे।

शहर कांग्रेस ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि
आज की युवा पीढ़ी को मालूम नहीं है कि गुलाबी का जीवन कैसा था? अंग्रेजी हुकूमत का शासन कैसा था ? और हमें आजादी कैसे मिली आजादी के पीछे कितने लोगों ने अपनी कुर्बानी दी शहादत दी यह बात चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारी के जीवन से समझाना होगा। मप्र के आदिवासी बहुल इलाके के छोटे से गांव में जन्मे चंद्रशेखर आजाद ने बचपन में ही समझ लिया था कि देश अंग्रेजी हुकूमत के अधीन है और इस हुकूमत से देश को आजादी दिलाना है। युवावस्था से ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उन्होंने क्रांतिकारी दल में मिलकर देश की आजादी के लिए लड़े और अपने प्राणों निछावर कर दिया। चंद्रशेखर आजाद के जीवन से हमें प्रेरणा लेना होगी  इस आजादी को हमें अक्षुण्ण बनाए रखना होगा। यही ऐसे वीर सपूत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी। उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस द्वारा महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के तिराहे पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष लीला देवी अटारिया, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, कांग्रेस नेता नजम शेख, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, अनिल गोस्वामी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहे। इसी के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों ने मांग की कि शहर में नवनिर्मित ब्रिज का नामांकरण चंद्रशेखर आजाद ब्रिज के नाम से रखा जाए। संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार प्रतीक शास्त्री ने माना।

Views Today: 2

Total Views: 190

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!