*आठनेर मुकेश सोनी*
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली पर्व के पहले लगने वाले फागुन मेले की तैयारियां नगर परिषद प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है उक्त संबंध में आज नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर में प्रतिवर्ष लगने वाला फागुन मेला जिसे फागुन बाजार कहते हैं उसे लगाने की पूर्ण व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कर ली गई है जिसमें दुकानदारों के लिए प्लाट आवंटन बिजली पानी शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों की जगह एवं दुकान लगाने हेतु दुकानों का सामान फागुन मेले के लिए फागुन बाजार स्थल पर पहुंचने लगा है इस बाजार में कोठीया
एवं बड़े झूले जो हमेशा आकर्षक का केंद्र रहते हैं वह आना प्रारंभ हो गए हैं एवं वह भी अपनी अपनी व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं श्री तिवारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा संपूर्ण मेला स्थल पर परिषद की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है एवं व्यापारियों को दुकान लगाने में कोई परेशानी ना हो इस हेतु परिषद द्वारा इस मेले में आने जाने के लिए 4 सड़कों की व्यवस्था की गई है जिसमें हिडली रोड ईदगाह नगर रोड एवं शवासन छिंदवाड़ा जाने वाला मार्ग भी फागुन मेले से होते हुए आम जनों के लिए यह रास्ता भी रखा गया है मेले को इस बारहिडली रोड से ज्यादा लंबा किया है जिससे मेले में आने जाने वालों को अपने वाहन आदि ले जाने में परेशानी ना हो एवं दुकानों से खरीदी करने के बाद अपने निवास स्थान पर खरीदी की गई वस्तुएं ले जाने में भी उनके वाहनों को आवागमन में सुविधा हेतु संपूर्ण व्यवस्था रखी गई है श्री तिवारी ने बताया कि इस मेले में परिषद द्वारा दोनों फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकर आदि सारी सुविधाएं इस मेले में 2 मार्च से 8 मार्च तक वही रहेगी मेले में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर फायर ब्रिगेड का तुरंत इस्तेमाल किया जाएगा संपूर्ण नगर परिषद के कर्मचारी मेला स्थल पर ही जिनकी ड्यूटी लगी है वही तैनात रहेंगे वही
*नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा* *मनोज जगताप*
ने बताया कि मेले में इस वर्ष किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसलिए सभी तरफ से आवागमन हेतु रूटों की व्यवस्था एवं पेयजल हेतु मेले में जगह-जगह टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है लाइटिंग की व्यवस्था एवं किसी भी अनहोनी को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है वही
*नगरपरिषद उपाध्यक्ष विनय* *रामदयाल जीतपुरे*
ने बताया कि मेले में दुकानों का आना प्रारंभ हो चुका है व्यापारी की सर्व सुविधा युक्त प्लाट एवं उन्हें दुकान लगाने हेतु जगह दे दी जा रही है किसी भी व्यापारी को इस मेले में कोई असुविधा ना हो नगर परिषद इसका ध्यान रखते हुए उन्हें दुकान लगाने हेतु प्लाट आवंटित कर रही है एवं व्यापारी अपनी दुकान यहां आकर लगा सकते हैं
Views Today: 2
Total Views: 170