जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास करें

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। चिन्हित जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाए। इसके लिए अभियोजन अधिकारी पूरी तैयारी के साथ न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखें। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभियोजन विभाग, पुलिस विभाग, सहकारिता, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, यातायात पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय राशि के गबन के मामलों में दोषी अधिकारी कर्मचारियों को न्यायालय से सजा दिलाई जाए। ऐसे अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए अभियोजन अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें।
खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक को निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकानों की जांच नियमित रूप से की जाए और खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाएं। उन्होंने शहर में स्थित विभिन्न चिलिंग प्लांट्स में रखें खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर्स की जांच नियमित रूप से की जाए तथा मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस की भी जांच की जाए। यदि वहां एक्स्पायर दवाई बेची जा रही हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
शराब के अवैध मामलों में कार्यवाही करें
कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब के अवैध निर्माण, बिक्री, भण्डारण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा शराब के परिवहन में लगे वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही करें। उन्होंने बैठक में जिला खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज के अवैध परिवहन में लगे ओवरलोड डंपर वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए भी कहा। उन्होंने खनिज परिवहन में लगे डंपर वाहनों की फिटनेस चेक करने के निर्देश भी आरटीओ को दिए।
यात्री वाहनों में किराया सूची लगवाएं
कलेक्टर श्री गर्ग ने आरटीओ को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा वाहन चालकों को वर्दी में रहने, नेम प्लेट लगाने तथा सवारी के बैठने के स्थान के पास वाहन चालक का नाम, गाड़ी नंबर और पुलिस का हेल्पलाइन नंबर अंकित कराने के निर्देश भी दिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर कोई सवारी ऑटो चालक की शिकायत करे तो उसे वाहन क्रमांक और वाहन चालक का नाम मालूम हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी यात्री बसों में किराया सूची लगाने के निर्देश भी दिए। आरटीओ श्री मनोज तेंगुरिया ने बताया कि इस वर्ष अब तक 20 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वाहन संचालकों पर लगाया जा चुका है।
यात्री बसों में दिव्यांगों, महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करें
कलेक्टर श्री गर्ग ने यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुपहिया वाहनो पर तीन सवारी बैठाने वाले चालकों, तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व यातायात पुलिस मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें और स्कूल बसों का लगातार निरीक्षण करें। स्कूल बसों में इमरजेंसी गेट की व्यवस्था रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में रहें, यह भी सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने आरटीओ को निर्देश दिए कि यात्री बसों में दिव्यांगों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था की जाए, ताकि इन श्रेणियों की सवारी बस में चढ़े तो उन्हें परेशानी न हो।
————————–

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!