आबकारी विभाग ने देवास शहर, कन्नौद एवं बागली क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध की कार्यवाही

देवास- कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आबकारी विभाग द्वारा देवास शहर, कन्नौद एवं बागली क्षेत्र में कार्यवाही की गई, कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिये गये। कार्यवाही  22 बोतल बियर, 4 केन बियर, 31 पाव विदेशी मदिरा, 105 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 45 लीटर कच्ची शराब जप्‍त की गई। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 24 हजार 900 रूपये है।

      कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, डी.पी.सिंह, प्रेम यादव, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, बालकृष्ण जायसवाल, दीपक, अरविंद, राजेश जोशी, भगवत परते, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा, किशोर सिसोदिया शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!