विकास पवार
बडवाह –इंदौर ईच्छापुर हाइवे शहर के मेन चौराहा, जय स्तम्भ चौराहा, नर्मदा रोड पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।जबकि इन गड्ढों के पास से गुजरने वाले वाहन चालक इन से बचने के प्रयास में आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।लेकिन स्थानीय जिम्मेदार हाईवे पर गड्ढों को भरने के नाम पर मिट्टी भरकर इन्हें छुपाने का काम कर रहे हैं, लेकिन को स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा।गड्ढों में भरी यह मिट्टी थोड़े दिन में वाहनों के पहियों के साथ पानी से किचड़कर बन बह जाती है।शनिवार को भी शहर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से गुड्डो में पानी भर गया ।लेकिन वाहन हादसे रोकने के प्रयास को लेकर समाजसेवी कपिल तिवारी, उपेन्द्र चन्द्रवँशी, विशाल वर्मा, हर्षित चंद्रवंशी, रितेश दुबे, अखिलेश चौहान, अजय वर्मा द्वारा पुराने जर्जर पेवर ब्लाक के टुकड़ों को सड़क के गड्डो में भरकर गड्डे भरने का कार्य किया ।
इस कार्य में ट्रैक्टर ट्राली शिवम पटेल व पेवर ब्लॉक सुनील सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए ।किंतु इस सम्बंध में कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया।लेकिन इस ओर ठोस कार्यवाही को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा ।
Views Today: 2
Total Views: 76