एक्शन में नगरपालिका अध्यक्ष – 24Newspaper

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

[ad_1]

पब्लिक टॉयलेट में गंदगी देख स्वच्छता निरीक्षक को लगाई फटकार
इटारसी। नगर सरकार एक्शन में आ गई है। नगर सरकार के मुखिया नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने गुरूवार दोपहर में पूड़ी लाइन, बस स्टेंड के पब्लिक टॉयलेट और यात्री प्रतिक्षालय का औचक निरीक्षण किया। इन स्थानों पर गंदगी देख उन्होंने मौके पर स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी को तलब किया और तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने तल्ख शब्दों में स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि आपके अमले को नींद से जगा दो। जिस तरह से पब्लिक टॉयलेट और यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी दिख रही है, उससे दिख रहा है सफाई के नाम पर सिर्फ ढोंग हो रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि वे फिर से देखने आएंगे कि सफाई हुई या नहीं। इसके अलावा उन्होंने वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद धर्मदास मिहानी के साथ अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास रोड पर जलभराव की समस्या देखी और उपयंत्री आदित्य पांडे को पानी निकासी कराने के निर्देश देने के साथ ही कीचड़ हटवाकर मुरम डालने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सिंधी कॉलोनी में लाइन नंबर एक में गुरुद्वारा द्वारा बनाए गए काम्प्लेक्स के सामने सडक़ पर पानी भराने की समस्या भी देखी। इसी तरह वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद श्रीमती वंदना ओझा के साथ यहां पर रोड की समस्या का देखी और निराकरण करने के निर्देश दिए।
पूड़ी लाइन टॉयलेट के अंदर कचरे का ढेर मिला
नगरपालिका अध्यक्ष दोपहर 4 बजे पूड़ी लाइन के टॉयलेट के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्हें नागरिकों ने शिकायत की थी कि टॉयलेट से बहुत ही बदबू आ रही है। नपा अध्यक्ष को यहां पर टॉयलेट की दीवार भी पीछे से टूटी मिली, जिसमें गंदगी का ढेर लगा हुआ था। नपा अध्यक्ष ने तत्काल ही मौके पर स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी को बुलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि दीवार को बंद कराएं।
यात्री प्रतिक्षालय में मिला बोतलों का ढेर
इसके बाद नपा अध्यक्ष बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने यहां पर बाहर मौजूद पब्लिक यूरीनल देखा। यहां लोगों ने कहा कि सफाई नहीं होती, मुंह पर कपड़ा रखकर टॉयलेट करनी होती है इतनी अधिक बदबू आती है। इसके अलावा यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण करने जब नपा अध्यक्ष पहुंचे तो यहां खाली बोतलों का ढेर लगा था। जिसमें देशी शराब की बोतलें भी थी। इसे देख नपाध्यक्ष नाराज हुए और ढेर को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। यहां महिलाओं के बनी टॉयलेट में गेट नहीं था, जिस पर उपयंत्री आदित्य पांडे को तत्काल ही गेट लगवाने के निर्देश दिए और सफाई रखने के निर्देश भी दिए।
अग्रवाल स्कूल के सामने मुरम डालने के दिए निर्देश
वार्ड क्रमांक 30 में अग्रवाल स्कूल के सामने जलभराव की समस्या पार्षद धर्मदास मिहानी द्वारा बताई गई थी। इसके निरीक्षण के लिए नपाध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे। उन्होंने समस्या सुनकर उपयंत्री श्री पांडे को निर्देश दिए कि वह पानी की निकासी के साथ ही यहां पर सडक़ चौड़ीकरण करने की योजना बनाएं और पानी निकासी की भी। इसके अलावा सिंधी कॉलोनी में पहली लाइन में रोड पर जलभराव की समस्या देखकर उसे हल करने के निर्देश उपयंत्री को दिए।
नेहरुगंज रोड पर पानी जमा होने की देखी समस्या
नगर के वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद श्रीमती वंदना ओझा ने नपा अध्यक्ष श्री चौरे को मुख्य रोड पर पानी जमा होने की समस्या बताई थी। इसे देखने के बाद श्री चौरे ने इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया है। श्रीमती ओझा ने यहां वार्ड की अन्य समस्याएं भी नपाध्यक्ष को बताई।
इनका कहना है
बाजार क्षेत्र के व्यापारियों व नागरिकों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पब्लिक टॉयलेट में गंदगी रहती है। जो निरीक्षण करने पर सही मिली। हमनें अधिकारियों को मौके पर बुलाकर साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि आगे से शिकायत न आए। बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय को सुंदर बनाने के निर्देश देने के साथ ही हमनें टीआई राम स्नेह चौहान को फोन कर आग्रह किया है वे बस स्टैंड पर गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें।
– पंकज चौरे, नगरपालिका अध्यक्ष, इटारसी।
—————————

[ad_2]

Views Today: 2

Total Views: 220

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!