कुशवाह समाज ने मनाई लवकुश जयंती

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। कुशवाह समाज द्वारा स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर में लवकुश जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर लवकुश की सजीव झांकी सजाई गई। समाज के सुनील कुशवाहा ने बताया कि लवकुश जयंती के उपलक्ष्य में समाज के महिला पुरुषों ने मिलकर भगवान लवकुश की पूजन आरती कर जयंती मनाई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था। जिसके समाज के बालक बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों, सरकारी सेवा से निवृत लोगों, उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले और मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुप्तेश्वर मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान समाज के संरक्षक रामेश्वर कुशवाहा, अनोखीलाल पंवार, अध्यक्ष राजेंद्र पवार, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कुशवाहा, महिला अध्यक्ष संगीता महगाये, उपाध्यक्ष सुशीला कुशवाहा के अलावा सभी सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
—–

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!