ग्रामसभा में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। ब्लाक के ग्राम बालागांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन हुआ। ग्रामसभा में पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंनें विचार-विमर्श उपरांत यह निर्णय लिया कि गांव के सार्वजनिक स्थानों के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाए। वहीं अतिक्रमण के कारण जहां गंदगी फैलती है, वहां प्राथमिकता से कार्यवाही करने की बात कही। पंचायत सचिव श्री शर्मा ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार को पत्र लिखकर ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया। वहीं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंनें बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास 2 टप रखे हैं, जहां रात में लोग शराब पीते हैं। इस दौरान अंडे के छीलके सहित अन्य सामग्री वहीं फेंक देते हैं। जिसके चलतेे गंदगी का वातावरण रहता है। इसको लेकर ग्रामीण में खासी नाराजगी है।
————————–

Views Today: 2

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!