तवा बांध के 13 गेट खोले, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

schol-ad-1

– जलस्तर 265 के ऊपर पहुंचा
– करीब एक माह से जारी झमाझम
– आसमान में घने बादलों का डेरा

क्षेत्र में बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते हर तरफ पानी ही पानी हो गया है। लगातार बारिश के बीच शनिवार को एक बार फिर तवा बांध के 13 गेट को 10-10 फीट की ऊंचाई तक खोला गया है। जिस वजह से जिले की हंडिया तहसील में नर्मदा का जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। एक दिन पहले जहां नर्मदा का जलस्तर 263.320 मीटर था, वहीं शनिवार को जलस्तर 265 के ऊपर पहुंच गया है। जिसके चलते नर्मदा के तटीय क्षेत्र में अलर्ट कर दिया है। वहीं प्रशासन ने एनडीआरएफ व होमगार्ड की टीमों को तैनात कर दिया है।

अनोखा तीर, हरदा। इस साल बारिश का मौसम अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है। शुरूआती दौर में जहां बारिश की आंखमिचौली देखने को मिली थी, वहीं जुलाई माह के पहले सप्ताह में शुरू हुई बरसात मानो छड़ी में तब्दील हो गई है। जिसके चलते कम समय में उम्मीद से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 12 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल जहां 23 जुलाई तक जिले में 358 मिमी वर्षा हुई थी। वहीं इस साल 746.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। जो पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक है। स्थिति यह है कि करीब एक महिने से आसमान में घने बादलों का जमघट है। करीब दो सप्ताह में 2 बार नदी-नालो में बाढ़ आ चुकी है। उधर, शनिवार को तवा बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं। सभी 13 गेट को 10-10 फीट खोला गया है। बांध प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार तवा बांध से 1 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी छोडा जाना है। इसके लिए कुल 13 गेट को 10-10 फीट खोला है। इधर, बांध से पानी छोडे जाने का असर जिले में देखने को मिला। शाम तक नर्मदा नदी का जलसतर जहां पौने 2 मीटर बढ़ गया था, वहीं रात 8 बजे जलस्तर 2 मीटर के ऊपर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले यानि 22 जुलाई को रात 9 बजे तक जलस्तर 263.320 मीटर था, वही शनिवार रात 8 बजे तक जलस्तर 265.320 मीटर टच हो गया। इस बीच नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं जलस्तर पर निरंतर नजर रखे हुए हैं।

दिनभर बरसा पानी
लगाातर बारिश के बीच शनिवार को दिनभर बारिश हुई। सुबह करीब साढ़े 9 बजे पानी की झड़ी लगी, जो देर रात तक जारी रही। हालांकि दोपहर व शाम के समय बीच-बीच में थोड़ी राहत मिलती रही, वहीं शाम 7 बजे के आसपास पानी की गति ने रफ्तार पकड़ ली थी।

नर्मदा का जलस्तर बढ़ा
क्षेत्र में बीतें दो दिन से पानी ने थोड़ी राहत दी थी, हालांकि आसमान पूरी तरह साफ नही हुआ था। बादलों को देख कभी भी बरसात के आसार बने हुए थे। इस बीच नर्मदा जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा था। लेकिन शनिवार को नर्मदा का जलस्तर करीब पौने दो मीटर बढ़ गया है।

– वर्षा की स्थिति…..

पिछले 24 घंटे में बारिश — 12 मि.मी.
हरदा तहसील — 14 मि.मी.
टिमरनी तहसील — 20.8 मि.मी.
खिरकिया तहसील — 1.2 मि.मी.

अब तक कितनी बारिश — 746.2 मिमी
हरदा तहसील — 743.1 मि.मी.
टिमरनी तहसील — 992.6 मि.मी.
खिरकिया तहसील — 502.9 मि.मी.

पिछले साल अब तक — 358 मि.मी.
हरदा तहसील — 404.5 मि.मी.
टिमरनी तहसील — 384.1 मि.मी.
खिरकिया तहसील — 285.4 मि.मी.

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!