अन्नापोलिस (अमेरिका): प्रख्यात लेखक वेस मूर (Wes Moore) ने मेरीलैंड के गवर्नर (Maryland Governor) पद के लिए उम्मीदवारी की होड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में जीत हासिल की है और आम चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डेन कॉक्स से होगा। दक्षिणपंथी नेता कॉक्स का पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थन किया है।
‘बेस्टसेलिंग’ किताब ‘द अदर वेस मूर’ के लेखक और एक गैर सरकारी संगठन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मूर ने टॉम पेरेज और पीटर फ्रांकोट समेत कई दिग्गज डेमाक्रेटिक नेताओं को हराया। मूर का नवंबर में मेरीलैंड हाउस ऑफ डेलिगेट्स के सदस्य कॉक्स के साथ मुकाबला होगा। मूर के प्रचार अभियान में चर्चित हस्ती ओपरा विनफ्रे भी शामिल हुईं जिन्होंने चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम की मेजबानी की।
यह भी पढ़ें
मूर को प्रतिनिधि सभा में मेरीलैंड के सांसद स्टेनी होयेर का भी समर्थन है। कॉक्स को बृहस्पतिवार रात रिपब्लिकन पार्टी की प्राइमरी में विजेता घोषित किया गया। डेमोक्रेटिक पार्टी को फैसला करने में शुक्रवार तक का समय लग गया क्योंकि अंतर बहुत कम था और बहुत सारे मतपत्र डाक द्वारा भेजे गए थे।
डेमोक्रेटिक पार्टी में मूर को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। मूर ने गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन रॉबिन हुड फाउंडेशन के सीईओ के तौर पर वंचित परिवारों की मदद के लिए 60 करोड़ डॉलर से अधिक रकम वितरित की थी। (एजेंसी)
Views Today: 2
Total Views: 124