Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश: तीन नाबालिग बहनों की तालाब में डूबने से हुई मौत

schol-ad-1

death

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में तीन नाबालिग बहनें तालाब में डूब गईं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को खटामी गांव में हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इनाम सिंह की तीनों बेटियां-आशा (छह), कुंडी (आठ) और गुंडी (नौ) जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर दही थाना क्षेत्र में स्थित गांव के तालाब में नहाने गई थीं।

यह भी पढ़ें

पाटीदार के मुताबिक, जब बच्चियां पानी में खेलते हुए नहा रही थीं, तभी वे डूब गईं। उन्होंने कहा कि लड़कियों के माता-पिता एक कृषि फार्म में काम करते हैं। जब उन्हें घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पाटीदार के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के शव तालाब से निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजे। (एजेंसी)

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

error: Content is protected !!